“कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज कानपुर में छात्र-छात्रा विदाई समारोह का भव्य आयोजन”

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर जून 15 वीरेन्द्र स्वरूप कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, मकरॉबर्टगंज कानपुर ने छात्र छात्रा विदाई समारोह का आयोजन कर विद्यार्थियों को आने वाले स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं व शुभ आशीष प्रदान किया।
कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मकरॉबर्टगंज कानपुर की ओर से छात्र-छात्रा विदाई समारोह का आयोजन दिनांक 14 जून, 2025 को रागेन्द्र स्वरुप सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स, सिविल लाइंस कानपुर में संपन्न हुआ। इस दौरान छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी एवं संस्थान में बिताई खूबसूरत यादों को एक दूसरे के साथ साझा किया। विदाई समारोह के दौरान छात्र छात्राओं ने रैंप पर रैंप सबका मन मोह लिया। पर कैटवाक, डांस, सिंगिंग एवं विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप मेमोरियल ट्रस्ट की चेयर पर्सन डॉ. मिनी स्वरूप ट्रस्ट के सचिव डॉ. अलकक्षेन्द्र स्वरूप ट्रस्टी नेहा स्वरूप ट्रस्ट की संयुक्त सचिव आकांक्षा स्वरूप व संस्थान की निदेशिका डॉ. गौरी गौर ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।
इस दौरान कई छात्र छात्राओं ने मंच पर आकर अपने अनुभवों को व्यक्त किया जो उन्होंने बीते सालों में संस्थान में सीखा व महसूस किया। इस समारोह में छात्र छात्राएं अपनी खुशी व हर्ष उल्लास के साथ साथ अपनी नम आंखे छिपा नहीं सके। समारोह के सुन्दर समापन के दौरान संस्थान की निर्देशिका डॉ गौरी सिंह गौर ने संस्थान की ओर से विद्यार्थियों को शुभ आशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य को सुदृढ़ बनाने की शुभकामनाएं भी दी। संस्थान की ओर से अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र और शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया। समारोह में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन के शब्द दिए गए और जीवन के हर मोड़ पर ईमानदारी, मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। समारोह के अंत में बैंड परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम के संयोजन में प्रखर तिवारी, मोहित श्रीवास्तव, शिवम कुमार सिंह, अभय सिंह, श्रुति अग्रवाल, स्वेता सक्सेना, नंदिनी शुक्ला, तनुश्री बनर्जी, प्रिया मिश्रा, श्रेया साहू, सिद्धि गुप्ता, अलका मिश्रा, आंचल जायसवाल, प्रदीप शुक्ला, आशीष शर्मा, विकास भल्ला, रविन्द्र वर्मा, एवम् संस्थान के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।