गरीबों के मसीहा सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने किया कंबल और भोजन वितरण

कंबल और भोजन पाकर खिले गरीबों के चेहरे
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने आज सर्वेश शुक्ला बम बम के सहयोग से जवाहर पार्क शास्त्री नगर में कंबल और भोजन वितरण का आयोजन किया । सेठ मुरारी लाल अग्रवाल गरीबों के मसीहा साल के 12 महीने जहां सनातन की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं वहीं दूसरी तरफ गरीबों के हित में लगातार काम करते रहते हैं आज जवाहर पार्क शास्त्री नगर में जहां एक तरफ लगभग 2000 लोगों को कंबल वितरित किए गए इसके साथ ही उन्हें लंच पैकेट भी दिया गया वहीं दूसरी तरफ गोद ली हुई 30 कन्याओं को कंबल और जरूरी वस्तुयें देकर उन्हें सम्मानित किया गया। शहर में एकमात्र उद्योगपति भामाशाह सेठ मुरारी लाल ही ऐसे हैं जो सिर्फ दूसरों के लिए ही जीते हैं गरीबों का दुख उनसे देखा नहीं जाता और वह अपने को सेवा धर्म से रोक भी नहीं पाते हनुमान जी की असीम कृपा उनके पराक्रम साहब और धन को बढ़ाती है। हनुमान जी के सेवक सेठ मुरारी लाल अग्रवाल की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। अपने शहर के अलावा प्रदेश में बड़े-बड़े उद्योगपतियों को देखा होगा जो सिर्फ अपने घर और परिवार के लिए ही जीते हैं लेकिन वही एक ऐसा नाम जो शहर का बच्चा-बच्चा जानता है सेठ मुरारी लाल अग्रवाल निरंतर जनहित के कार्यों में लगे रहते वृक्षारोपण से लेकर गरीब कन्याओं की शादी के अलावा यदि कोई गरीब व्यक्ति ज्यादा पीड़ित है तो धन देकर भी उसकी सहायता करते हैं और सब हनुमान जी की कृपा पर ही छोड़ देते हैं। शास्त्री नगर जवाहर पार्क की भीड़ में कुछ लोग कहते सुने गए कि ऐसे महापुरुष को बाबा बजरंगबली लंबी उम्र दे और हमेशा उनके परिवार की सुरक्षा भी करें।