“द चिन्टल्स स्कूल ने वार्षिक प्री-प्राइमरी कॉन्सर्ट “वन वर्ल्ड” का किया आयोजन
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
दि चिन्टल्स स्कूल, रतनलाल नगर में “वार्षिक प्री-प्राइमरी कॉन्सर्ट “वन वर्ल्ड”””” का आयोजन किया गया । यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 28 से 30 सितम्बर 2024 तक चलेगा प्लेग्रुप, नर्सरी और प्रेप के नन्हें नौनिहालों ने सांस्कृतिक विविधता और एकता का उत्सव मनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। छोटे बच्चों ने विभिन्न देशों की पारंपरिक और आधुनिक संस्कृतियों को नृत्य और संगीत के माध्यम से जीवंत किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्लेग्रुप के नन्हें मुन्नों की डिजनीलैंड की एक रंगीन और आनंदमय प्रस्तुति से हुई, जिसके बाद नर्सरी के बच्चों ने अपने नृत्य के माध्यम से अफ्रीका तथा जापान की संस्कृति को जीवंत किया। प्रेप तथा प्लेग्रुप के छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्पेन तथा अरब की संस्कृति से जुड़ा नृत्य सराहनीय रहा। “इट्स ए स्मॉल वर्ल्ड” नामक समूह गायन के माध्यम से प्रेप के बच्चों ने दुनिया की एकता का संदेश दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। प्रेप के नौनिहालों द्वारा एक विशेष नाटिका प्रस्तुत की गई, पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान केंद्रित कर रही थी। पशुओं और वृक्षों की रक्षा के महत्व पर बल दिया गया। नर्सरी तथा प्रेप के छात्रों द्वारा प्रस्तुत काउबॉय और कार्निवल नृत्य ने दर्शकों को मनोरंजन और जोश से भर दिया। अंत में प्रेप के छात्रों ने भारतीय संस्कृति की समृद्ध धरोहर को प्रदर्शित करता हुआ एक शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की विशेषता अभिभावकों द्वारा प्रस्तुत विशेष नृत्य रही, जिसने समारोह में चार चाँद लगा दिये। राष्ट्रीय गान के साथ इस भव्य कार्यक्रम का समापन किया गया। वार्षिक कॉन्सर्ट न केवल बच्चों के लिए मनोरंजन का स्रोत था, बल्कि उन्हें विभिन्न संस्कृतियों को अपनाने, एकता और समावेशिता का महत्व समझने का अवसर भी मिला। पर्यावरण संरक्षण की सीख देने वाली नाटिका ने भी बच्चों और दर्शकों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से द चिन्टल्स स्कूल ने यह संदेश दिया कि कला और शिक्षा के माध्यम से हम अपनी दुनिया को और बेहतर बना सकते हैं।

नावेल्टी और स्टार्टअप को बढ़ावा देगा यूथ विंग, सैकड़ों युवाओं ने दिखाई सहभागिता
सीएसजेएमयू, कानपुर में मानवाधिकार दिवस पर अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश संवेदनशील कट-मोड़ चिह्नित कर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें
50 की तूफ़ानी पारी खेलकर अमन चौहान ने टीम को फाइनल में पहुँचाया
महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद 