किसान सम्मान दिवस एवं कृषि मेला/प्रदर्शनी का आयोजन
कानपुर नगर,स्व० चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस (23 दिसम्बर) के अवसर पर कृषि भवन परिसर, गुमटी नं० 9, रावतपुर, कानपुर में किसान सम्मान दिवस के उपलक्ष्य में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत कृषि मेला/कृषि प्रदर्शनी तथा त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, महापौर, कानपुर नगर निगम द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मेले में कृषि (बीज, कृषि रक्षा, मृदा परीक्षण), रेशम, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, गन्ना, खाद्य प्रसंस्करण, फसल बीमा आदि से सम्बन्धित पब्लिक एवं प्राइवेट सेक्टर के स्टॉल लगाए गए। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए कृषकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर साहित्य प्राप्त किया तथा नवीनतम तकनीकी जानकारियाँ हासिल कीं।
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभिन्न क्षेत्रों—कृषि, उद्यान, पशुपालन, गन्ना, रेशम एवं मत्स्य—में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को सम्मानित किया गया। जनपद स्तर पर 36 कृषकों एवं विकास खण्ड स्तर पर 40 कृषकों को पुरस्कार प्रदान किए गए। जनपद स्तरीय प्रथम पुरस्कार के रूप में 18 कृषकों को रुपये 7,000 प्रति कृषक प्रदान किए गए, जिनमें 9 कृषक कृषि, 3 उद्यान, 3 गन्ना एवं 3 मत्स्य विभाग से थे। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार के रूप में 18 कृषकों को रुपये 5,000 प्रति कृषक की दर से पुरस्कृत किया गया, जिनमें 9 कृषक कृषि, 3 उद्यान, 3 मत्स्य एवं 3 गन्ना विभाग से थे।
विकास खण्ड स्तर पर कुल 40 कृषकों को रुपये 2,000 प्रति कृषक की दर से पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसमें कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, गन्ना, रेशम एवं दुग्ध विकास विभाग के लाभार्थी कृषक सम्मिलित रहे। सभी पुरस्कृत कृषकों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार की धनराशि सम्बन्धित कृषकों के बैंक खातों में डी०बी०टी० के माध्यम से स्थानान्तरित की जाएगी।
जनपद स्तर पर अजय सिंह, पुत्र मुंशी सिंह, ग्राम मउवागाँव, विकास खण्ड सरसौल ने 74.60 कुं०/हे० गेहूँ उत्पादन प्राप्त कर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया, वहीं श्री मनोज कुमार, पुत्र सूर्यप्रसाद, ग्राम औरिया, विकास खण्ड पतारा ने सामान्य धान फसल में 73.00 कुं०/हे० उत्पादन प्राप्त कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
समारोह में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आज सम्मानित किए गए किसान अन्य कृषकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने एफ०पी०ओ० से जुड़े कृषकों की आय में वृद्धि पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक कृषकों को एफ०पी०ओ० से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कानपुर क्षेत्र में मक्का के विकास हेतु राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों से लाभ उठाने का आह्वान किया।
सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, मा० महापौर, कानपुर नगर ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री, उ०प्र० द्वारा कृषकों को अधिक से अधिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनमें ग्रामीण विद्युतीकरण, फसल बीमा, कृषक दुर्घटना बीमा आदि प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष रुपये 6,000 की सहायता सीधे उनके खातों में प्रदान की जा रही है। उन्होंने मिलेट्स (मक्का, बाजरा, ज्वार आदि) की बढ़ती माँग पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डा० आर०एस० वर्मा, उप कृषि निदेशक, कानपुर नगर ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा स्व० चौधरी चरण सिंह जी के जीवन एवं उनके योगदान पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।
गोष्ठी में चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के वैज्ञानिक डा० संजीव सचान, डा० अखिलेश मिश्रा, डा० शशिकान्त, डा० विनोद प्रकाश, डा० भूपेन्द्र सिंह, डा० महक सिंह एवं डा० इन्द्रपाल सचान ने कृषि की नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी तथा कृषकों की समस्याओं का समाधान किया।
इस अवसर पर कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिव आसरे पाण्डेय, सेवानिवृत्त उप परियोजना प्रबन्धक (आत्मा) द्वारा किया गया।

तीन वर्षों के ठहराव के बाद टूटा वरासत का गतिरोध, कानपुर नगर में 174 शस्त्र लाइसेंस जारी
ठिठुरन में खुले आसमान से राहत, रैन बसेरों में उमड़े निराश्रित
आईसीसीसी परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न
केस्को ने ए एम आई एस पी योजना की जानकारी उपभोक्ताओं में साझा की
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई
स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित 