मताधिकार की सुरक्षा हेतु SIR को गम्भीरता से लें!- कप्तान(सिद्धान्त)
उत्तर प्रदेश के जौनपुर,प्रतापगढ़, सुल्तानपुर,प्रयागराज,लखनऊ सहित कई जिलों में अपने सामाजिक,शैक्षणिक,जनोपयोगी कार्यों हेतु चर्चित सोशल व एजुकेशनल मोटिवेटर कप्तान सिद्धान्त ने महाराष्ट्र के प्रसिद्ध बहुजन उद्योगपति रामलाल जैसवार बारीगांव मड़ियाहूं के निज आवास पर सैकड़ों वरिष्ठ बुद्धिजीवी लोगों से विस्तृत कैडर सम्वाद में दलितों,पिछड़ों,अल्पसंख्यकों,महिलाओं के मताधिकार सुरक्षा से सम्बंधित एसआईआर पर गम्भीरता से जानकारी साझा किया। कप्तान सिद्धान्त ने बताया कि स्पेशल इन्टेन्सिव रिवीजन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 के आलोक में रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल एक्ट 1950 की धारा 21(3) में वर्णित प्राविधानों का प्रयोग करके मतदाता सूची को सटीक व अद्यतन करना है।
प्रदेश के वरिष्ठ बहुजन मार्गदर्शक रामफेर गौतम व पूर्व बीडीओ रामसुंदर भारती ने बताया कि बहुजन समाज अपने मत का प्रयोग बहुजन विचारधारा को बढ़ाने वाले मौलिक दल बीएसपी को सत्ता में लाने हेतु करे। रामसुन्दर भारती ने कहा कि यूपी में द ग्रेट मुख्यमंत्री मायावती का शासन उनकी शैली की आज फिर से जरूरत है। चर्चित बहुजन विचारक व बहुजन समाज शक्ति के विनोद कुमार सिद्धार्थ ने बेहद तार्किक व सटीक रूप में बहुजनों का असली हितैषी कौन,कैसे और क्यों पर अपने सारगर्भित विचार रखे। विनोद कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि पिछड़े,महिलाओं,अल्पसंख्यकों के सुरक्षा,मान सम्मान व रोजगार को समर्पित दल ही बहुजनों का उद्धार कर सकती है।
देर रात तक चले उक्त बहुजन मिशन कैडर संवाद में कप्तान सिद्धान्त ने पुनः चेताया कि सभी ग्रामीण अनुसूचित,पिछड़े,अल्पसंख्यक बहुजन 2002 की मतदाता सूची पर आधारित वोटर लिस्ट पर गतिमान 2025 एसआईआर फॉर्म को गम्भीरता से लें। और वैध प्रमाणपत्रों के साथ बीएलओ द्वारा की जा रही प्रक्रिया को पूर्ण करें। कप्तान सिद्धान्त ने पुनः कहा कि स्वस्थ व सुरक्षित मताधिकार से ही लोकतंत्र स्थापित हो सकता है। इस अवसर पर बसपा जिलाध्यक्ष संग्राम भारती,प्रख्यात शिक्षक व बहुजन समाजसेवी बेचनलाल,सन्त रविदास जैसवार सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राकेश जैसवार,चन्द्रभान,सिकन्दर,राजेश सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

समाज के युवा शिक्षा एवं मताधिकार के महत्व को समझें!- कप्तान(सिद्धान्त)
पत्रकार कौन? बदलते दौर में पत्रकारिता की असली पहचान पर सवाल हीरा मणि गौतम , विद्यार्थी ( जनसंचार और पत्रकारिता )वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय , जौनपुर
जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में तहसील बदलापुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया
पत्रकार व पत्रकार के पूरे परिवार के ऊपर बार-बार हो रहा है जानलेवा हमला
अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर द्वारा मंगलवार परेड की सलामी लेकर किया गया निरीक्षण तथा पुलिस कर्मियों को शारिरिक व मानसिक रुप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़ एवं कराया गया ड्रिल
समाजवादी पार्टी ने मासिक बैठक में लक्ष्य 2027 की सफलता का लिया संकल्प:-राकेश मौर्य 