उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन
के के द्विवेदी
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की कानपुर में विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि महामंत्री रूपम पांडेय, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आईपीएस चौहान, संयुक्त मंत्री बंशी बदन झा उपस्थित रहे प्रयागराज मंडल मंत्री आशीष मिश्रा ने विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड कानपुर के नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें मनोज कुमार को शाखा अध्यक्ष एवं योगेश मीणा को शाखा मंत्री बनाया गया कार्यक्रम का संचालन कुन्दन सिंह ने किया सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन एवं फोटो पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई उसके बाद भारतीय मजदूर संघ का श्रमिक गीत, मंचासीन अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया गया आज की विशेष बात यह रही कि कानपुर सेंट्रल से कई कर्मचारियों ने युनियन की प्राथमिक सदस्यता लेकर संगठन को ज्वाइन किया, जिसमें ललित कुमार, एस के मीणा, के डी मीणा, विनय अभ्बी, इंद्रराज मीणा, ज्ञान प्रकाश, रिजवान, कुलदीप, संजय सिंह, विजय सिंह, भूप चंद, ध्रुव कुमार, अजय कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे विद्युत लोको शेड से कॉपरेटिव बैंक के जीते हुए डेलिगेट ऋतिक ने संघ की सदस्यता ली संगठन में नवीन दायित्व में उन्हें कोषाध्यक्ष बनाया गया विद्युत लोको शेड से सिनियर सेक्शन इंजीनियर के के शुक्ला को उपाध्यक्ष, कृपाल सिंह मीणा को उपाध्यक्ष, ललित कुमार को संगठन मंत्री, चेतन आनंद मिश्रा को संयुक्त मंत्री बनाया गया उत्तम गौतम को कार्यकारी अध्यक्ष, नीलम कुशवाहा को उपाध्यक्ष, गौरी शंकर को संयुक्त मंत्री, अजीत वर्मा को संयुक्त मंत्री एवं कार्यसमिति सदस्य में प्रिंस सिंह, सीता राम, चंदन ठाकुर, विरेन्द्र कुमार, संदीप दूबे, अमित गुप्ता, राजेश मीणा, अजीत कुमार, अनुपम आनंद बनाए गए यह कार्यक्रम इंजीनियर्स फेडरेशन के जोनल संयुक्त महामंत्री आरएस भारती एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ संगठन के फतेहपुर के शाखा मंत्री महेंद्र गुप्ता एवं हेडक्वार्टर के शाखा मंत्री बिरबल ठाकुर की भी गरिमामई उपस्थिति रही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आईपीएस चौहान जी ने बताया संगठन सर्वप्रथम राष्ट्रहित, उद्योग हित एवं कर्मचारी हित के मूल सिद्धांत पर कार्य करती है संगठन को वामपंथी विचारधारा से दूर रखते हुए राष्ट्रवादी विचारधारा के कर्मचारियों को संगठन में जोड़ कर कार्य करती है महामंत्री रूपम पांडेय जी ने अपने सहयोगी संगठन इंजीनियर्स फेडरेशन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया उनके ज्वलंत मुद्दे पर संगठन गंभीर है और उच्च स्तर तक बात चल रही है और उनके साथ संगठन सदैव खड़ा रहेगा इसके बाद उन्होंने नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी नवीन अध्यक्ष और शाखा मंत्री ने महामंत्री को पुन पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिवादन किया भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा अध्यक्ष द्वारा की गई।

आर्य नगर विधानसभा में एस आईआर का शुभारंभ
डीसीपी दक्षिण के नेतृत्व में बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में चेकिंग व तलाशी अभियान
छठ पूजा स्थल पर राम कथा का रसपान, व्यास जी ने किया चित्रकूट की महिमा का वर्णन
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधित जांच समिति की बैठक आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुई
पनकी पुलिस की तत्परता से चोरी गया डीसीएम ट्रक बरामद,
विद्युत चोरों के खिलाफ केस्को का लगातार अभियान जारी 