उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधित जांच समिति की बैठक आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुई
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधित जांच समिति की बैठक आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता माननीय अध्यक्ष अंगद कुमार सिंह ने की, जबकि समिति के सदस्य मानवेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, अनूप गुप्ता, पवन सिंह चौहान तथा एमएलसी सलिल बिश्नोई उपस्थित रहे। बैठक में कानपुर नगर, कानपुर देहात एवं फर्रुखाबाद जनपदों के जिलाधिकारी, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड तथा केस्को के वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मिलित हुए।
बैठक में अध्यक्ष अंगद कुमार सिंह ने कहा कि बीते वर्षों में प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में व्यापक सुधार दर्ज किया गया है। उन्होंने उल्लेख किया कि सुधारों के साथ जन अपेक्षाएं भी बढ़ी हैं, अतः आवश्यक है कि विद्युत वितरण तंत्र निरंतर परिश्रम एवं बेहतर समन्वय के साथ कार्य करे, ताकि उपभोक्ता अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरा जा सके।
समिति ने निर्देशित किया कि नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। ट्रांसफार्मरों के रखरखाव को सुदृढ़ किया जाए तथा टोल-फ्री नंबर 1912 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण समयवद्ध और गुणवत्तापूर्ण रूप से किया जाए, ताकि उपभोक्ता संतुष्टि में वृद्धि हो। समिति ने विद्युत चोरी एवं कटिया कनेक्शन पर की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की तथा प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए।
समिति द्वारा पंचायत भवनों, नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सामुदायिक शौचालयों, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। समिति ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन सभी संस्थानों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध होने का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जाए।
समिति ने विद्युत विजिलेंस कार्यवाही को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित करने पर बल दिया। साथ ही आबादी एवं कनेक्शन संख्या के अनुरूप ट्रांसफार्मरों के लोड निर्धारण और शिकायतों की अधिकता वाले क्षेत्रों में विद्युत चौपाल आयोजित कर समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में केस्को के प्रबंध निदेशक सैमुअल पॉल ने उपभोक्ता संख्या, आपूर्ति अवधि तथा ढांचागत सुधारों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि केस्को के 7.62 लाख उपभोक्ता हैं, स्वीकृत क्षमता 2702 मेगावाट है, तथा वर्तमान में प्रतिदिन औसतन 23 घंटे 53 मिनट की विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराई जा रही है। कुल 7,365 ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। जिन क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर बार-बार खराब होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, वहां उच्चीकृत क्षमता के ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं। लाइन लॉस कम करने एवं विद्युत चोरी रोकने के उद्देश्य से 1788 किमी अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन
आर्य नगर विधानसभा में एस आईआर का शुभारंभ
डीसीपी दक्षिण के नेतृत्व में बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में चेकिंग व तलाशी अभियान
छठ पूजा स्थल पर राम कथा का रसपान, व्यास जी ने किया चित्रकूट की महिमा का वर्णन
पनकी पुलिस की तत्परता से चोरी गया डीसीएम ट्रक बरामद,
विद्युत चोरों के खिलाफ केस्को का लगातार अभियान जारी 