जिला निर्वाचन अधिकारी ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम से संबंधित नियम व प्रक्रियाओं से कराया अवगत
कानपुर नगर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई और उन्हें स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण – SIR) के संबंध में समस्त नियमों और प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण आयोजित किया जा रहा है।
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 अक्तूबर से 3 नवम्बर तक तैयारियाँ, प्रशिक्षण और गणना प्रपत्रों का मुद्रण होगा। 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बीएलओ घर-घर जाकर प्रपत्र वितरित करेंगे। 9 दिसम्बर को आलेख्य मतदाता सूची प्रकाशित होगी। 9 दिसम्बर से 8 जनवरी तक दावे और आपत्तियाँ दर्ज की जा सकेंगी। 9 दिसम्बर से 31 जनवरी तक नोटिस जारी करने, सुनवाई, सत्यापन और निस्तारण का कार्य संपन्न होगा। अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लगभग 22 वर्ष के अंतराल के बाद यह विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हो रहा है। पिछली बार वर्ष 2003 में इस तरह का विशेष अभियान संपादित किया गया था। उन्होंने कहा कि यह अभियान मतदाता सूची को शुद्ध और समावेशी बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा इसकी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गणना प्रपत्र-3, 27 अक्तूबर 2025 की मतदाता सूची के आधार पर प्रकाशित होगा। इस गणना प्रपत्र पर संबंधित बीएलओ का नाम और क्यूआर कोड अंकित रहेगा। 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर के बीच बीएलओ घर-घर जाकर यह प्रपत्र प्रत्येक मतदाता को उपलब्ध कराएंगे और उनसे भरे हुए प्रपत्र प्राप्त करेंगे। इन्हीं प्रपत्रों के आधार पर 9 दिसम्बर को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद दावे-आपत्तियों का निस्तारण करते हुए 7 फरवरी 2026 को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि सभी दल अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नामित करें और मतदाताओं को प्रपत्र भरने में सहयोग दें। साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करें ताकि अधिक से अधिक पात्र नागरिकों के नाम सूची में जुड़ सकें और त्रुटियाँ सुधारी जा सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि इस पुनरीक्षण में मतदाता अपने पुराने फोटो को अद्यतन करा सकेंगे। गणना प्रपत्र में परिवार का मुखिया स्वयं अपने परिवार के सभी सदस्यों का विवरण प्रमाणित कर सकेगा। साथ ही नागरिक अपने नाम की स्थिति और जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://www.nvsp.in या वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी देख सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है। प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम इसमें शामिल होना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए आवश्यक है। सभी राजनीतिक दल इसमें सक्रिय सहयोग करें।
बैठक में भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा, माकपा, अपना दल (एस), आम आदमी पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विवेक चतुर्वेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर अनुभव सिंह सहित विभिन्न तहसीलों के मतदाता पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) मौजूद रहे।

बाल श्रम उन्मूलन पर मंडलीय कार्यशाला सम्पन्न
विश्व स्ट्रोक दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जीत कुने डो की खेल महासचिव रेखा यादव का संजय गांधी आयुर्वेदिक संस्थान लखनऊ में दुखद निधन
विश्व हिंदू परिषद् कानपुर दक्षिण द्वारा छठ महापर्व पूजा स्थल , गुजैनी पर चिकित्सा- सेवा – वितरण शिविर संपन्न
सनातन को समर्पित आज का एक खास दिन
तीन दिवसीय शिक्षण कार्यशाला : एम.एस. वर्ड (MS Word) 