तीन दिनों में 8 साल पुराना मामला निस्तारित, आवेदक ने जतायी खुशी,जिलाधिकारी ने की नर्वल तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आये प्रकरणों की समीक्षा
कानपुर नगर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने गत 18 अक्टूबर को नर्वल तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जटिल प्रकृति के मामलों में सभी पक्षकारों से वार्ता कर संतोषजनक समाधान कराया जाए, जबकि त्वरित निस्तारण योग्य प्रकरणों में विलंब न हो और लोगों को तत्काल राहत मिले।
एसडीएम नर्वल विवेक मिश्रा ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए निर्देशों के क्रम में कई प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया गया।
*आठ साल से लंबित वरासत तीन दिन में दर्ज*
ग्राम मढ़ीलवा निवासी संतोष कुमार उत्तम ने शिकायत की थी कि उनकी भूमि पर मृतक राम शंकर का नाम दर्ज है, जिनकी मृत्यु 21.10.2017 को हो चुकी है, पर वरासत अब तक दर्ज नहीं हुई। जिलाधिकारी के निर्देश पर चकबंदी अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही की और केवल तीन दिन में 21 अक्टूबर 2025 को वरासत दर्ज कर निस्तारण कर दी। आठ वर्षों से लंबित यह प्रकरण शिकायत के तीन दिन के भीतर निस्तारित हुआ। आवेदक ने त्वरित समाधान पर खुशी जताई और डीएम का आभार व्यक्त किया।
*महाराजपुर का कब्जे का विवाद का समाधान*
जगदीश प्रसाद पुत्र स्व. बद्री विशाल निवासी महाराजपुर ने ग्राम की आराजी संख्या 1306 नाली व 1307 रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी। पूर्व में कई बार पत्र दिए जाने के बावजूद निस्तारण न होने पर जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार की टीम भेजी। मौके पर जांच कर विवाद समाप्त कराया गया और शिकायतकर्ता संतुष्ट रहा।
*बेहटा बुजुर्ग में रास्ते का विवाद*
ग्राम बेहटा बुजुर्ग निवासी राममिलन, हरिमिलन आदि ने आराजी संख्या 1248 व 1249 पर सरकारी रास्ते के विवाद की शिकायत की थी। पूर्व जांच से असंतुष्ट होने पर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक भीतरगांव की देखरेख में टीम भेजी। मौके पर निस्तारण कराया गया और शिकायतकर्ता ने संतोष जताया।
*नारायणपुर साढ़ में अवरुद्ध चकमार्ग खुलवाया गया*
ग्राम नारायणपुर साढ़ निवासी आशीष अवस्थी ने चकमार्ग संख्या 20 अवरुद्ध होने की शिकायत की थी। बार-बार पत्र देने के बावजूद कार्रवाई न होने पर जिलाधिकारी ने टीम भेजी। चिन्हांकन कर रास्ता खाली कराया गया। शिकायतकर्ता ने निस्तारण पर संतोष व्यक्त किया।
*शौचालय निर्माण में दबंगों की बाधा दूर*
ग्राम भूखनाही निवासी पुष्पा देवी ने शिकायत की थी कि शौचालय निर्माण में दबंग बाधा डाल रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल राजस्वकर्मी मौके पर भेजे गए और निर्माण कार्य पूरा कराया गया। शिकायतकर्ता ने संतोष व्यक्त किया।
*तिलसहरी बुजुर्ग में रास्ते का विवाद समाप्त*
ग्राम तिलसहरी बुजुर्ग निवासी सुनील पुत्र राम भरोसे ने गाटा संख्या 389 आम रास्ते में अतिक्रमण की शिकायत की थी। राजस्व टीम ने मौके पर चिन्हांकन कर विवाद समाप्त कराया और चुनाव मार्किंग भी करा दी। शिकायतकर्ता ने लिखित रूप से निस्तारण पर संतोष जताया।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जटिल प्रकरणों में भी संतोषजनक समाधान कराया जाएगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

छठ मैया के महा पर्व पर पुलिस उपायुक्त यातायात ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र जायसवाल ने साइबर क्राइम को लेकर कमिश्नरेट थाना काकादेव में हुई बैठक
कानपुर की छात्रा मायशा कोठारी बनी समाजसेवा की मिसाल, आश्रय गृह में तैयार कराया रीडिंग रूम
“गांधी युग के सत्यनिष्ठ पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि”
आगामी पंचायत चुनाव के बारे में चर्चा हुई संविधान के बारे में चर्चा
मुख्यमंत्री प्रदेश में लगाएं कार्बाइड गन पर प्रतिबंध :पं रवीन्द्र शर्मा 