बिल्हौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता धोखाधड़ी कर शादी करने में चार लोगों को किया गिरफ्तार

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
पुलिस आयुक्त जनपद कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त पश्चिम कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम कमिश्नरेट कानपुर नगर के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर के कुशल निर्देशन में थाना हाजा पर अभियुक्तगण द्वारा धोखाधड़ी कर शादी रचाना तथा अभियुक्ता सोनल द्वारा वादी के परिवार के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला देना व वादी पर जानलेवा हमला करने व वादी के घर से रूपये व जेवर चोरी करने के सम्बन्ध में वादी द्वारा मु०अ०स० 345/2025 धारा 318(4)/123/110/305 बीएनएस पंजीकृत कराया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए उच्चाधिकारीगण द्वारा अभियुक्तगणों की तलाश हेतु थाना बिल्हौर पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास किये गये। टीम के अथक प्रयासो के बाद अभियुक्तगण 1. सोनी उर्फ निशा सोनकर पत्नी अर्जुन सोनकर नि० घोसी कादीपुर थाना घोसी जनपद मऊ 2. छोटे लाल उर्फ दिनेश पुत्र बहादुर नि० शिवरामपुरवा पोस्ट जैमा थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज 3. महेन्द्र नाथ पुत्र स्व० रामजीत नि० ग्राम इजरार पोस्ट कठियारी थाना घोसी जनपद मऊ जनपद कन्नौज 4. राधिका उर्फ राधा पत्नी महेन्द्र नाथ नि० डुमराव काशीराम आवास कन्धेरी थाना सरांय लखन्सी जनपद मऊ को नानामऊ हाइवे रोड के बायीं तरफ से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्तगण एक गिरोह के रूप मे काम करते जिनमे 3 महिला व 2 पुरूष है जिनके द्वारा ऐसे पुरुषो की तलाश की जाती है जिनकी शादी न हो रही हो और बाद में गिरोह के सदस्य दुल्हन पक्ष के माता-पिता व परिजन बन जाते है। वर पक्ष की जाति के अनुसार कूटरचित आधारकार्ड तैयार कर शादी का कराने का झांसा देकर पैसे लेते है और शादी हो जाने के बाद योजनाबद्ध तरीके से दुल्हन बनी सदस्य वर पक्ष का पैसा गहना आदि चुराकर ले जाती है। अभियोग में वांछित लुटेरी दुल्हन की तलाश हेतु विशेष टीम गठित कर तलाश की जा रही है। है। अभि०गणों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में महेन्द्र नाथ पुत्र स्व० रामजीत उम्र करीब 46 वर्ष नि0 ग्राम इजरार। पोस्ट कठियारी थाना घोसी जनपद मऊ (दुल्हन के कथित पिता)
छोटे लाल उर्फ दिनेश पुत्र बहादुर उम्र करीब 28 वर्ष नि0 शिवरामपुरवा पोस्ट जैमा थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज (शादी हेतु मध्यस्थता कराने वाला) सोनी उर्फ निशा सोनकर पत्नी अर्जुन सोनकर नि० घोसी कादीपुर थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 27 वर्ष (दुल्हन के कथित बहन)
राधिका उर्फ राधा पत्नी महेन्द्र नाथ नि० डुमराव काशीराम आवास कन्धेरी थाना सरांय लखन्सी जनपद मऊ उम्र करीब 44 वर्ष (दुल्हन के कथित माँ)