राधे राधे वेशभूषा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
भगवान श्री कृष्णा की छठी के अवसर पर सीएनसी स्कूल गांधीनगर में “राधे-राधे वेष प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। बच्चों ने राधा कृष्ण का रूप सजा कर उपस्थित लोगों को रोमांचित कर दिया इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों मनमोहक नृत्य नए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया “जय कन्हैया जय कन्हैया जय कन्हैया” और “हुआ हुआ जन्म कान्हा का” भजन पर छोटे-छोटे बच्चों ने अपने नृत्य से सब का मन मोह लिया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि युवा संसद की प्रथम विजेता मुदिता मिश्रा ने कहा कि भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव हम लोगों ने धूमधाम के साथ मनाया था ।आज भगवान 6 दिन के हो गए हैं। इस अवसर पर हम लोग छठी उत्सव का आयोजन कर रहे हैं। भगवान कृष्ण का जीवन हमें यह शिक्षा प्रदान करता है कि सदैव दूसरों के लिए काम करना चाहिए। इसी में विश्व का कल्याण है।
राधे-राधे वेष प्रतियोगिता अर्पिता प्रथम शिव्या शर्मा, द्वितीय तृतीय स्थान पियूष प्रजापति को सांत्वना पुरस्कार राम जी वर्मा, अयांश और श्याम जी को मिला।