कानपुर में पथ विक्रेताओं हेतु विक्रय क्षेत्र की स्वीकृति

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
नगर निगम कानपुर की पथ विक्रय समिति की बैठक में विभिन्न जोनों में पथ विक्रेताओं के लिए नए विक्रय क्षेत्रों की स्थापना हेतु प्रस्ताव पारित किए गए। सीटीआई पुल, गुरुदेव चौराहा, फूलबाग, बर्रा-8, जूही, पराग चौराहा समेत कई स्थानों पर विक्रय क्षेत्र बनाए जाएंगे। समिति ने पंजीकृत महिला विक्रेताओं के लिए सुरक्षित स्थान की व्यवस्था और अवैध कब्जे हटाकर पुनःस्थापना के निर्देश भी दिए। साथ ही नगर निगम व पुलिस को सर्वेक्षण और नियमों के पालन हेतु कार्रवाई के निर्देश दिए गए।