कमालगंज में पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ आरोपियों के पैर में लगी गोली, एसपी ने किया खुलासा

फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ ब्यूरो मनोज कुमार की विशेष रिपोर्ट
कमालगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े रिटायर्ड ग्राम विकास अधिकारी को दो दिन पहले धमका कर सोने की चेन अंगूठी ओप्पो का मोबाइल लूट लिया था जानकारी के अनुसार कमालगंज मोहल्ला शास्त्री नगर द्वितीय निवासी यदु नाथ सिंह सोमवंशी ग्राम विकास अधिकारी की पत्नी नीलम राठौर ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ थाना कमालगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें पुलिस को अवगत कराया कि मेरे पति यदुनाथ सिंह सोमवंशी 5 अगस्त को लगभग 2:30 दोपहर को एक अज्ञात एवं का फोन आया कहा कि मुझे एक वॉलीबॉल का मैच रेफरी कर दीजिए पति वॉलीबॉल के खिलाड़ी थे फोन रिसीव करने के बाद यह याकुत गंज में वॉलीबॉल मैच हो रहा था यह टेंपो पर बैठकर वहां पहुंच गए तथा रिटायर्ड ग्राम विकास अधिकारी ने इस अज्ञात व्यक्ति को फोन किया वह लुटेरा उनकी का ल पर वहां पहुंच गया जहां यदुनाथ सिंह सोमवंशी खड़े थे यदु नाथ सिंह सोमवंशी को याकूतगंज से टेंपो पर बैठकर कुतुबपुर बघार भोजपुर लाकर उतरा तथा पास में ही बाग में ले जाकर गाली गलौज करने लगा तथा तमंचा लगाकर मोबाइल फोन चैन अंगूठी छीन ली तथा धमकाकर भगा दिया और खुद भी वहां से भाग गया पुलिस ने मोबाइल फोन की सी डी आर निकलवाई जिसके सहारे पुलिस ने बीती रात तीन लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया जबकि इन तीन लुटेरे में दो के पैर में गोली लगी तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस बल एवं एसओजी टीम सहित संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी की पुलिस ने थाना कमालगंज बघार भोजपुर कन्हैया प्लाटिंग के निकट संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस पर फायर कर दिया पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई पुलिस ने दो व्यक्तियों के पैर में गोली मारी गोली लगने से दो घायल हो गए जिनको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनकी पहचान लकूला निवासी निगम गिहार पुत्र मालिया एवं लाल गेट सोसाइटी निवासी गौरव गिहार पुत्र अनिल के रूप में पहचान हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायलों के साथी सचिन गंगवार को भी पकड़ लिया यह फर्रुखाबाद मोहल्ला गंगानगर कॉलोनी निवासी सुधीर का पुत्र है मौके पर बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर बाइक मिली फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठे किए पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि दो बदमाशों के पैर में गोली लगी तथा गोली लगने वालों सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है लूटा हुआ सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है बदमाशों के पास दो तमंचे ब खोखे के एवं कारतूस बरामद हुए दो दिन पूर्व इन लुटेरों ने कमालगंज थाना क्षेत्र में सोने की चेन व मोबाइल की लूट की थी