बारिश ने खोली नगर निगम की पोल सड़के डूबी दर्जनों मोहल्लों के घरों में घुसा पानी

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
हाल की बारिशों के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। मुख्य सड़कें, बाजार, गलियां और कॉलोनियां पानी में डूबी नजर आ रही हैं, जिससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हंसपुरम आवास विकास के दर्जनों घरों में पानी भर गया जिससे लोगों के घर में चूल्हा भी नहीं जला नवीन मार्केट, परेड, लालबंगला, किदवई नगर, जूही और गोविंद नगर जैसे क्षेत्रों में घुटनों तक पानी भर गया। बाबा आनंदेश्वर कॉरिडोर मार्ग पर लगभग कमर तक पानी भर गया कई कारें तथा मोटरसाइकिल में पानी में ही बंद हो गई कई लोग गिरकर चोटिल भी हो गए नालों की सफाई न होने और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण यह स्थिति बनी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम केवल कागजों में सफाई करता है, जमीनी हकीकत इसके ठीक उलट है। स्कूल जाने वाले बच्चे, ऑफिस जा रहे कर्मचारी और व्यापारी वर्ग सभी इस समस्या से परेशान हैं। कई जगह तो पानी घरों और दुकानों में भी घुस गया है। बदबूदार और गंदा पानी बीमारियों को न्योता दे रहा है, लेकिन निगम प्रशासन पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। विरोध में कुछ जगहों पर स्थानीय नागरिकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी किया और नगर आयुक्त से मांग की कि जलनिकासी की व्यवस्था तत्काल की जाए। यदि जल्द कोई समाधान नहीं निकाला गया तो हालात और भी खराब हो सकते हैं। नगर निगम को चाहिए कि वह वर्षा से पहले ही नालों की नियमित सफाई कराए, जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करे और मॉनसून प्लान को सिर्फ फाइलों तक सीमित न रखे, ताकि जनता को हर साल इस मुसीबत का सामना न करना पड़े।