श्री झूलेलाल चालीहा में चंद के दिन भजन पूजन और आरती के साथ की गई पूजा

16 जुलाई से भगवान श्री झूलेलाल जी का चालिहा महोत्सव बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। पूरे विधि विधान के साथ श्री झूले लाल शिव मन्दिर गोविन्द नगर में सायं 6 बजे से रात्रि 10 तक पूजा भजन संध्या आरती पल्लव भंडारा हुआ।
आज श्रीझूलेलाल चालिहा में चंद का दिन था। शाम 6 बजे पूज्य श्री बहराणा साहिब जी की पूजा प्रारंभ हुई । पूज्य श्री बहराणा साहिब में अखा पाने वालों का ताता लगा गया हर तरफ आयो लाल झूले लाल के जयकारों से मन्दिर गूंज उठा।
गोरखपुर के परम् पूज्य साई रवि दास जी आरती में शामिल हुए उनके भजनों में पूरा मन्दिर में बैठे भक्तगण झूम उठें। राजकुमार मोटवानी, रमेश मुरझानी जी ने साईं जी को पाखर पहनाकर स्वागत किया। रात्रि 10.30 पर भंडारा प्रसाद के बाद सभी भक्तगण पूज्य श्री बहराणा साहिब ज्योति विसर्जन के लिए डोल छैज नृत्य (डांडिया) पर नाचते घूमते पाण्डु नदी समाधा आश्रम गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम लाल मूलचंदानी (अध्यक्ष), ,सुरेश कटारिया, महेश मनचंदा,बंटी सिधवानी, नरेश फूलवानी, चंद्र भान मोहनानी,मुरारी लाल चुग, बिहारी लाल बजाज, बलराम कटारिया, गणेश बजाज,मनोज लालवानी, सुरेश धमीजा, दिनेश कटारिया, विनोद मूर्जनी, मोहन मुकेश अमित कटारिया, पूरन बजाज, मनोज डब्बू, हरिराम गंगवानी, सुनील अलवानी, लक्ष्मण दास, संजय चुग, राजकुमार मोटवानी, रमेश मुरझानी,शिव द्विवेदी,पूनम चुग, मंजू खत्री रूम डबरानी,हेमा शर्मा, ज्योति गेरा, शीतल गेरा,आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।