कावड़ शिविरों में भगवान शंकर के भक्ति गानों पर जमकर झूम रहे कलाकार
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत में चल रहे अनेकों कावड़ शिविरों में भोलो के मनोरंजन के लिए कावड़ संचालकों ने नृत्य कलाकारों की व्यवस्था कर रखी है। ये नृत्य कलाकार भगवान शंकर और मां पार्वती के भक्ति गानों पर नृत्य कर भोलों का खूब मनोरंजन कर रहे है। गुफा मंदिर के निकट स्थित शिव बाबा कावड़ सेवा समिति स्वतंत्र नगर नरेला दिल्ली के कावड़ शिविर में कलाकारों द्वारा किये गये नृत्य को देखने भोलों के साथ-साथ आस-पास के गांव के लोग पहुॅंच रहे है और कावड़ मेले का भरपूर आनन्द ले रहे है। शिविर संचालकों की ओर से भोलों की हर सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। शिविर समिति से जुडे कृष्ण दहिया की ओर से बताया गया कि शिविर बहुत अच्छा चल रहा है और भोलों की सेवा करके सभी सेवादार पूरा आनन्द ले रहे है। इस अवसर पर प्रसादे, जगवीर, राजेश अंतिल जनकपुरी, कृष्ण, राकेश, सुंडा पंडित, राजसिंह राणा प्रधान, कर्मवीर मलिक, देवेन्द्र, महामहिम राष्ट्रपति और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, डॉ नरेन्द्र, प्रमोद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

जिलेभर में धूमधाम के साथ मनाया गया छठ का पर्व
रोटरी क्लब द्वारा टटीरी के इंटर व डिग्री कॉलेज में कराये गये लाखों रूपये के कार्यो का हुआ शुभारम्भ
संजीव बालियान ने किया बड़ौत में श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव 2025 का शुभारम्भ
महाराजा अग्रसेन जयंती पर बड़ौत में हुआ भजन संध्या का भव्य आयोजन
दुबई में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे बागपत के अमित चौहान
जेएसवी ईवनिंग क्लब ने किया गरबा डांस का भव्य आयोजन 