कुलहिंद जमीअतुल आवाम द्वारा जिक्र शहीद ए कर्बला का आयोजन

तालीम है तरक्की की कुंजी !अपने बच्चों को दीनी तालीम के साथ आधुनिक तालीम भी दे जिससे नौजवान देश की तरक्की में अपना अहम रोल अदा करें :महामंत्री महबूब आलम खान
कानपुर आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सामाजिक संगठन कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वाधान में पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे शहीद ए आज़म हजरत इमाम हुसैन की याद में जिक्र शहीद ए कर्बला हर साल की तरह इस साल भी संस्था के कार्यालय स्थित कुली बाजार मे हुआ अध्यक्षता नायब सदर कारी आरिफ रजा कादरी नेकी मुख्य अतिथि के तौर पर शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही थे दुआ मुफ्ती ए शहर मुफ्ती हनीफ बरकाती ने की जिसमें शहर भर के उलेमा मुफ्ती मस्जिदों के इमाम बुद्धिजीवी आदि ने कार्यक्रम में शामिल होकर कर्बला के मैदान में शहीद होने वाले इमाम हुसैन और उनके साथियों को याद किया ! उन्हें खिराज ए अकीदत पेश की वक्ताओं ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला के मैदान से हमें यह पैगाम दिया की जालिम के सामने झुकना नहीं है सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए जुल्म के खिलाफ जालिम की मुखालफत हर हाल में करनी है हजरत इमाम हुसैन अपने नाना के दीन पर अपनी पूरी नस्लों को कुर्बान करके दीन बचाया जालिम यजीद की बैत नहीं की हमें यह अहद करना होगा कि इसके बारे में बच्चों को बताएं इस्लामी तारीख शहादत नामा बयान करें से जिससे बच्चे सही और गलत का फैसला करें ताकि आपके बच्चों को कोई मिस गाइड न कर सके बच्चों की तालीम पर जोर देते हुए कहा गया कि तालीम ही तरक्की की कुंजी है कार्यक्रम की मुख्य रूप से कार्यक्रम आयोजक महामंत्री महबूब आलम खान शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही मुफ्ती शहर मुफ्ती हनीफ बरकाती नायब सदर कारी आरिफ रजा कादरी नायब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी कारी अब्दुल मुत्तलिब कादरी मौलाना गुलाम मुस्तफा मौलाना जकाउल्लाह मौलाना शाह आलम मौलाना तहसीन रजा जमीर जायसी हाजी सलाउद्दीन इस्लाम खान आजाद नौशाद, आदि लोग मौजूद रहे!