पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात अरविन्द मिश्र द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का किया गया निरीक्षण

कानपुर देहात
आज पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात अरविन्द मिश्र द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई गई एवं ड्रिल अभ्यास के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। महोदय द्वारा पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के सम्बन्ध में सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके उपरान्त महोदय द्वारा क्वार्टर गार्ड, शस्त्र, कन्ट्रोल रूम, महिला थाना, वर्दी स्टोर, पुलिस कैन्टीन, पुलिस बैरिक, रिक्रूट आरक्षियों की बैरिक, परिवहन शाखा, यातायात शाखा, भोजनालय व यूपी 112 के वाहनों का निरीक्षण किया गया व निरीक्षण के दौरान हिस्ट्री बुक व इवेंट पुस्तिका आदि अभिलेखों को बारीकी से चेक किया गया एवं सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।