कानपुर नगर हुआ अंबेडकर मय व कानपुर की सड़कों पर उमडा जन सैलाब

समाजसेवियों को अंबेडकर रत्न से चंदन निषाद बबली गौतम को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान लखनऊ की साहित्यकार मुख्य प्रवक्ता शर्मिला रमा नोहर, एवं पूर्व कानपुर पुलिस आयुक्त ने बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर समाजसेवियों को अंबेडकर रत्न से चंदन निषाद बबली गौतम को सम्मानित किया।
कानपुर, भारत दलित पैंथर उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में दलित शोषित समाज के राष्ट्र नायक भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर का 134वां जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लाह के मैंकरॉबर्ट गंज छोटी पार्क कानपुर नगर में विगत वर्षों की भांति बाबा साहब के व्यक्तिव एवं जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसका जन्म उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी प्रसाद मौर्य पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश सचान कैबिनेट मंत्री मुख्य वक्ता शर्मिला रमन नोहर लखनऊ अध्यक्षता, पूर्व पुलिस आयुक्त कानपुर बीपी जोगणड.,सैयद तौफीक अहमद साजिद सर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एक ऐसे मसीहा हुए जिन्होंने जीवन पर्यन्त गरीब शोषित पीड़ित मजदूरों का नारियों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ की साहित्यकार मुख्य प्रवक्ता शर्मिला रमा नोहर, एवं पूर्व कानपुर पुलिस आयुक्त ने बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर समाजसेवियों को अंबेडकर रत्न से चंदन निषाद बबली गौतम नवाजा गया।अंबेडकर जन्म उत्सव कार्यक्रम में संयोजक भारतीय दलित पैंथर के प्रांतीय अध्यक्ष पैंथर धनीराव बौद्ध ने कहा कि दलित पिछड़ो व अल्प जनों को एकजुट होने का आवाहन करते हुए कहां की हमें एकता की डोरी में बनने की नितांत आवश्यकता है सभी भारतीय संविधान की रक्षा हो सकती है और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाया जा सकता है। विशाल अंबेडकर शोभायात्रा मैकरॉबर्ट गंज छोटा पद से प्रारंभ हो का शनि देव मंदिर ब्रह्मदेव मंदिर ग्वालटोली बाजार ग्वालटोली थाना से छः बंगलिया आर्य नगर आर्य नगर सब्जी मंडी कर चौराहा स्वरूप नगर ईदगाह बकर मंडी चुन्नीगंज लाल इमली चौराहा परेड बड़ा चौराहा होते हुए नाना राव पार्क अंबेडकर प्रतिमा पर समापन हुई
इस अवसर पर अब्दुल कुदुदुस हादी, डॉक्टर सुभाष चंद्र सरदार हरविंदर पास्टर जितेन सिंह, इंजीनियर कोमल सिंह, पवन गुप्ता श्रवण कुमार ललिता प्रसाद, शफीक सिद्दीकी संदीप कुरील संतोष समुद्र शाकिर अली उस्मानी आदि लोग रहे।