उर्वशी रौतेला का ‘मैजिकल सेवन’ सात का सितारा बुलंद: उर्वशी रौतेला और लकी नंबर 7 का ग्लैमरस कनेक्शन
मुंबई (अनिल बेदाग): कहते हैं कुछ नंबर किस्मत के दरवाज़े खोल देते हैं और उर्वशी रौतेला के लिए 7 बिल्कुल वैसा ही साबित हो रहा है। यह महज़ इत्तेफ़ाक़ नहीं, बल्कि स्टाइल, पहचान और ग्लोबल असर का एक खूबसूरत संगम है। इस बार ‘सात’ ने उर्वशी को न सिर्फ़ सुर्ख़ियों में रखा, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय फैशन फोर्स के रूप में और मज़बूती से स्थापित कर दिया।
ग्लोबल स्टाइल आइकन उर्वशी रौतेला को हाल ही में ‘ग्लोबल ट्रेंडसेटर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से नवाज़ा गया। एक ऐसा सम्मान जो सिनेमा की सीमाओं से आगे बढ़कर फैशन और पॉप कल्चर में उनके बढ़ते प्रभाव की मुहर लगाता है। लेकिन इस उपलब्धि को सबसे ज़्यादा चर्चा में लाया उनका वह आउटफिट, जिसने फैशन की दुनिया में हलचल मचा दी।
उर्वशी ने करीब ₹7 करोड़ की एक्सक्लूसिव काउचर ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर कदम रखा। इस शानदार कृति को बेलारूस की मशहूर डिज़ाइनर दशा ने डिज़ाइन किया था। हाई फैशन आर्टिस्ट्री, ड्रामेटिक डिटेलिंग और बोल्ड ग्लोबल एस्थेटिक्स का यह मेल सोशल मीडिया से लेकर फैशन क्रिटिक्स तक—हर जगह छा गया। उर्वशी का आत्मविश्वास और ग्रेस इस काउचर को और भी यादगार बना गया।
यहीं ‘सात’ का जादू थमा नहीं। रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025, किंगडम ऑफ सऊदी अरब में, उर्वशी ने एक बार फिर फैशन का तापमान बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने ₹7 लाख की चॉइस डिजाइनर आउटफिट कैरी की जहां लग्ज़री, एलिगेंस और ग्लोबल ग्लैमर का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिला। नतीजा? फैशन क्रिटिक्स और फैंस—दोनों मंत्रमुग्ध। ₹7 करोड़ की काउचर ड्रेस और ₹7 लाख का डिजाइनर लुक—दो अलग मंच, दो अलग बयान, और बीच में एक ही कॉमन फैक्टर: लकी नंबर 7। यही ‘सात’ उर्वशी रौतेला के लिए पहचान, प्रभाव और इंटरनेशनल अपील का प्रतीक बन चुका है। आज उर्वशी सिर्फ़ एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि एक ऐसी ग्लोबल फैशन फोर्स हैं, जिनका हर कदम ट्रेंड सेट करता है और जिनके साथ ‘सात’ हमेशा साथ चलता दिखता है।

द राजासाब में रिद्धि कुमार का शांत और असरदार अवतार
सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र की फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीन संपन्न .स्क्रीन पर जहां भी धर्मेंद्र नजर आए.आंखों में आँसू लाए
रश्मिका मंदाना स्टारर ‘मायसा’ का पहला ग्लिम्प्स हुआ रिलीज
अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग कंप्लीट
सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ में जज़्बे की गर्जना
यादों और विरह की कविता है ‘विशाद’ शीष विद्यार्थी स्टारर शॉर्ट फिल्म की पहली झलक सामने आई 