आर्य नगर विधानसभा में एस आईआर का शुभारंभ
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत शुक्रवार को आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 71 सेंट्रल धर्मशाला में बीएलओ मोहसिन , जहीर ने घर-घर जाकर सर्वेक्षण का काम शुरू किया. बीएलओ मोहसिन ,जहीर ने आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 71 सेंट्रल धर्मशाला में बीएलओ मोहसिन , जहीर ने एसआईआर का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा आम मतदाताओं से रूबरू होकर जानकारी ली. बीएलओ मोहसिन , जहीर की ओर से घर-घर सर्वे को सही प्रकार से करने के साथ एस आईआर की जानकारी आमजन को दी गई।

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन
डीसीपी दक्षिण के नेतृत्व में बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में चेकिंग व तलाशी अभियान
छठ पूजा स्थल पर राम कथा का रसपान, व्यास जी ने किया चित्रकूट की महिमा का वर्णन
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधित जांच समिति की बैठक आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुई
पनकी पुलिस की तत्परता से चोरी गया डीसीएम ट्रक बरामद,
विद्युत चोरों के खिलाफ केस्को का लगातार अभियान जारी 