आरोग्यधाम ने लगाया गंगा बैराज में निशुल्क होम्योपैथिक कैंप

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
गंगा बैराज में भीषण जल भराव के बीच आरोग्यधाम की टीम ने डेंगू चिकनगुनिया टायफाइड फीवर वायरल डायरिया दस्त उल्टी दाद खाज खुजली जोड़ों में दर्द बुखार के बाद कमजोरी उच्च रक्तचाप के 900 से अधिक मरीजों को निशुल्क होम्योपैथिक दवाई वितरित की
पिछले कई दिनों से गंगा बैराज के कई क्षेत्रों में बारिश एवं जल भराव के कारण क्षेत्र में रह रहे कई लोगों को कई महीने से जुकाम खांसी बुखार नहीं उतर रहा था की सूचना पाकर आरोग्यधाम के वर्ष होम्योपैथिक फिजिशियन डॉक्टर हेमंत मोहन डॉ आरती मोहन ने क्षेत्र वासियों को रक्तचाप शुगर के साथ डेंगू चिकनगुनिया जैसे लक्षण दस्त उल्टी पीलिया एग्जिमा जैसे मरीजों को लक्षणों के आधार पर उच्च गुणवत्ता वाली होम्योपैथिक दवाएं वितरित की
होम्योपैथिक दवाई अपने डेंगू चिकनगुनिया वायरल फीवर जोड़ों में दर्द 2 दिन के अंदर दूर भगाएं होम्योपैथिक दावों के साथ अस्पताल में भर्ती रहने की आवश्यकता नहीं पड़ती डेंगू चिकनगुनिया में एंटीबायोटिक स्टेरॉयड एवं दर्द निवारक दवाई लेकर मरीज हो रहे हैं गंभीर 2 महीने से बुखार से भटक रहे मरीज आरोग्यधाम के उपचार से 2 दिन के भीतर होम्योपैथिक दवा स्वस्थ
होम्योपैथिक शिविर का उद्घाटन यूपीसीए के वर्गी सदस्य एवं समाजसेवी सचिन आनंद शुक्ला वरिष्ठ शिक्षक महेश मिश्रा आजाद सिपाही किशन लाल हरिश्चंद्र गौतम की उपस्थिति में आरोग्यधाम के संस्थापक स्वर्गीय रेवती रमण मोहन जी की चित्र पर पुष्पांजलि कर दी प्रज्वलित करके किया गया यह शिविर संस्थापक स्वर्गीय रेवती रमनमोहन जी की प्रेरणा से पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से गंगा बैराज के तट पर लगाया जा रहा है कैंप में राहुल शर्मा पूजा सिंह शुभम शर्मा ऐश्वर्या सिंह आदित्य मिश्रा राहुल निषाद संदीप कुमार जयप्रकाश शिवप्रसाद मुन्ना राहुल समेत अनेकों लोग उपस्थित रहे आरोग्यधाम का यह शिविर मैं दवाई लेने के पश्चात मरीजों ने टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कैंप हम लोगों ने बहुत कम देखे हैं और टीम को धन्यवाद दिया।