जौनपुर सिटी स्टेशन से बाबा बर्फानी संस्था के नेतृत्व में 151 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ
जौनपुर सिटी स्टेशन से बाबा बर्फानी संस्था के नेतृत्व में 151 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। मंत्री ने श्रद्धालुओं को माला पहनाई और भगवान शिव का त्रिशूल प्रतीक स्वरूप भेंट किया।
राज्यमंत्री ने बताया कि बाबा बर्फानी संस्था पिछले 23 वर्षों से लगातार अमरनाथ यात्रा का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। सरकार ने यात्रा के लिए पहले से ही बेहतर व्यवस्था की है।
जनपद से भी कई श्रद्धालु नियमित रूप से अमरनाथ यात्रा पर जाते रहे हैं। मंत्री ने सभी श्रद्धालुओं की सकुशल यात्रा और मनोकामना पूर्ति की कामना की। 6 जुलाई 2025 रविवार को बेगमपुरा ट्रेन सिटी स्टेशन, यात्री दर्शन करने के लिए रवानगी, इस अवसर पर, तीथ राज, गुप्ता, धर्मपाल चौधरी, अजय वर्मा, अंजू, Sandeep yadav perss

समाज के युवा शिक्षा एवं मताधिकार के महत्व को समझें!- कप्तान(सिद्धान्त)
मताधिकार की सुरक्षा हेतु SIR को गम्भीरता से लें!- कप्तान(सिद्धान्त)
पत्रकार कौन? बदलते दौर में पत्रकारिता की असली पहचान पर सवाल हीरा मणि गौतम , विद्यार्थी ( जनसंचार और पत्रकारिता )वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय , जौनपुर
जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में तहसील बदलापुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया
पत्रकार व पत्रकार के पूरे परिवार के ऊपर बार-बार हो रहा है जानलेवा हमला
अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर द्वारा मंगलवार परेड की सलामी लेकर किया गया निरीक्षण तथा पुलिस कर्मियों को शारिरिक व मानसिक रुप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़ एवं कराया गया ड्रिल 